सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : गांधी जयंती के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर तथा सरायकेला टाउन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह अभियान व्यवहार न्यायालय से लेकर अभियान सरायकेला टाउन तक चला. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि लोग अपने घर, कार्यालय, अपने आस पास के सार्वजनिक स्थलों में साफ सफाई रखें. सभी उपस्थित लोगों द्वारा सुबह 8 से 9 बजे तक 1 घंटे का श्रमदान किया गया.
इस अवसर पर प्रिंसीपल जज फैमिली कोर्ट राजीव सिन्हा, डीजे कंकन पट्टेदार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजु कुमारी, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सुशील कुमार पिंगुआ, सरायकेला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, नगरपालिका सरायकेला के कार्यपालक अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.
इधर, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय मंडलकारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जेल अदालत सह विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बन्दियों को सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी बंदी निःशुल्क वकील और अन्य विधिक सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकार से आवेदन कर पा सकते हैं.
जेल अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजु कुमारी, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सुशील कुमार पिंगुआ, पीपी प्रवीण कुमार, जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी आदि शामिल हुए.जेल अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से 1 वाद का निष्पादन हुआ जिसमे दो बन्दी मुक्त हुए . जबकि चांडिल के न्यायालय से 2 वाद जिसमे दो बंदी मुक्त हुए. कुल 3 वाद का निष्पादन हुआ जिसमें 4 अभियुक्त मुक्त किये गए.