कांड्रा/ Bipin Varshney विद्युत विभाग द्वारा बनाए जा रहे पावर ग्रिड स्टेशन के निर्माण पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है और विरोध प्रकट करते हुए रविवार को धातकीडीह ग्राम स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में एक बैठक का आयोजन कर एक स्वर में पावर ग्रिड सबस्टेशन निर्माण का विरोध किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना ग्राम सभा की अनुमति लिए वन विभाग की भूमि पर पावर ग्रिड स्टेशन का निर्माण नियमों के अनुकूल नहीं है.
इससे सिर्फ औद्योगिक प्रतिष्ठानों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि पावर ग्रिड स्टेशन बनने से स्थानीय लोग प्रभावित होंगे. घरेलू उपभोक्ताओं को इस ग्रिड से कोई लाभ नहीं होगा. सभी वक्ताओं ने एक स्वर में निर्माण कार्य का विरोध किया है और पूर्व में हुए आमसभा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए विभाग को चेतावनी दी है. जिसमें मुख्य रूप से निशिकांत महतो, विमल महतो, पिंकी मंडल, शंकरी सिंह, संग्राम मार्डी, मनोज महतो, होनीसिंह मुंडा, नरेन्द्र महतो, धरमू माझी, दिलीप मंडल,सुबोध सिंह, राम महतो, राहुल देव महतो, रोहिन टुडू, आस्तिक महतो, पप्पू मुर्मू, मनोज महतो, बलदेव महतो, विश्वजीत महतो, बीरबल महतो, परेश महतो, विश्वकर्मा महिला समिति धातकीडीह, मां शीतला महिला मंडल, जय हरी शखी मंडल, मां सरस्वती महिला समिति, पार्वती महिला समिति, गणेश आजीविका सखी मंडल, जागृति आजीविका महिला समिति के अलावे कई ग्रामीण उपस्थित थे.