जमशेदपुर/ Sumangal Kundu (Kebu) : एक और जहां देश भर में स्वच्छता मिशन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है वहीं इसी मिशन के तहत जमशेदपुर के डिमना डैम में टाटा स्टील के सब इंस्पेक्टर मजहरूल बारी की ओर से “क्लीनिंग एट डिमना लेक विथ स्कूबा डाइव” करके पर्यटक स्थल में विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक ,बोतले पानी के अंदर से निकला गया.
आए दिन डिमना लेक में भ्रमण के दौरान पर्यटक द्वारा जलाशय के किनारे पानी के अंदर फेंक दिया जाता था जिसको देखते हुए घंटो भर स्कूबा डाइव करके स्वच्छता मिशन के द्वारा अभियान चलाया गया. अपनी ओर से बड़ चढ़कर अपना सामुहिक सहयोग देकर देश व समाज के लिए स्वच्छता एक उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है.
इस क्रम में डिमना लेक के आस पास की सफाई के साथ साथ व्यापक रूप से सफाई करके प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. पर्यटकों प्रोत्साहित करते हुए कहा स्वच्छता को बढ़ावा देकर ही स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत एवं स्वस्थ राष्ट का निर्माण किया जा सकता है. प्लास्टिक व गंदगी मुक्त भारत और स्वच्छ भविष्य का संकल्प लेने को कहा.