गया/ Pradip Ranjan : गया के माड़नपुर मोहल्ला स्थित अक्षयवट पिंडवेदी परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी रोटरी क्लब ऑफ मगध के द्वारा सहायता शिविर लगाया गया है. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को देखते हुए यहां पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सहायता के लिए यह शिविर लगाया गया है. यहां पर पिंडदानियों के लिए नींबू पानी, चाय, दवाइयां व चिकित्सा पूरे पितृपक्ष मेला के दौरान उपलब्ध रहेंगे. शिविर का विधिवत उद्घाटन मगध प्रक्षेत्र के आईजी छत्रनील सिंह के द्वारा किया गया.
अपने संबोधन में मगध के आईजी छत्रनील सिंह ने कहा कि पितृपक्ष मेला का यह महासंगम सिविल सोसाइटी के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता है. जिला प्रशासन अपने कार्य विधिवत रूप से और मुस्तैदी से कर रही है. लेकिन स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग अपेक्षित है. जो इस तरह के आयोजनों में हमेशा मिलता रहता है. इस मौके पर गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने रोटरी क्लब ऑफ़ मगध की सकारात्मक पहल की सराहना की.
Video
वहीं पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ़ मगध, गया के द्वारा विगत 23 वर्षों से पितृपक्ष मेला के दौरान शिविर लगाकर सेवा दी जा रही है, यह अपने आप में काबिले तारीफ है. इसमें मुख्य भूमिका रोटेरियन अशोक कुमार सिंह की होती है, जो सारा खर्च स्वयं वहन करते हैं. पितृपक्ष मेला में आने वाले लोगों को इस शिविर के माध्यम से दिन-रात शीतल पेयजल, नींबू पानी, चाय व चिकित्सा की व्यवस्था दी जाती है, जो पूरी तरह निःशुल्क है. इस तरह का सेवा भाव करने के लिए हम आयोजकों को धन्यवाद देते हैं. इस तरह के सामाजिक कार्य से गया शहर की एक अच्छी छवि तीर्थयात्रियों के मन में बनती है और गयाजी की महत्ता दूसरे राज्यों में और बढ़ जाती है.
इस मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, सिटी एसपी हिमांशु, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ़ मगध के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह, बीटीएमसी सदस्य अरविंद कुमार सिंह, शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. रतन कुमार,समाजसेवी संजीव सिंह, भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह सहित शहर के कई गण्यमन लोग उपस्थित थे.