चाईबासा/ Ashish Kumar Vrema चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय रविंद्र भवन में संपन्न हुआ. चैंबर के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार मधुसूदन अग्रवाल ने दिलीप खंडेलवाल को 149 मतों से पराजित कर दोबारा अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. दिलीप खंडेलवाल को मात्र 101 मत प्राप्त हुए.
वहीं उपाध्यक्ष पद के दावेदार शिवलाल अग्रवाल ने 304 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विकास गोयल को 45 मतों से पराजित किया. विकास गोयल को 259 मत प्राप्त हुए. वहीं सुनील कुमार दोदराजका का को 131 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद के लिए राजीव खिरवाल ने 215 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र मद्धेशिया को 68 मतों से पराजित किया. जितेंद्र मद्धेशिया को 147 मत प्राप्त हुए. सचिव पद की लड़ाई में नीरज संदवार को 182 और रितेश चिरानिया को 178 मत प्राप्त हुए. लेकिन रितेश चिरानिया द्वारा चुनाव पदाधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज किए जाने के कारण चुनाव पदाधिकारी ने रिकॉर्डिंग की घोषणा की है.
वहीं 10 कार्यकारिणी सदस्य के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें से गोविंदा खैतान, मृणाल सराफ, निशा केडिया, निशान चौबे, नित्यम नेवटिया, पीयूष गोयल, राजेश कुमार अग्रवाल, सौरभ कुमार गुप्ता, विकास कुमार अग्रवाल और विवेक कुमार सिन्हा विजयी हुए. इनमें से कार्यकारिणी सदस्य के दावेदार अमन सुल्तानिया और संतोष डे पराजित हुए. मतगणना के बाद समर्थकों द्वारा विजय उम्मीदवारों का फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया व बधाई दी गई. मधुसूदन अग्रवाल गुट द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई. अंत में चुनाव पदाधिकारी ने विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही चाईबासा चैंबर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
अध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवार मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें हराने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. उनपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय चौबे के अलावा मुकेश मोदी और पंकज अग्रवाल उपस्थित थे.
किसको कितने वोट मिले –
अध्यक्ष :
मधुसूदन अग्रवाल -250
दिलीप खंडेलवाल -101
उपाध्यक्ष :
शिबू लाल अग्रवाल 304
विकास गोयल 259
सुनील दोदराजका 131
कोषाध्यक्ष :
राजीव खिरवाल 215
जितेंन्द्र मधेशिया 147
कार्यकारिणी सदस्य :
गोविंदा खेतान 342
नित्यम नेवटिया 328
राजेश अग्रवाल 326
मृणाल सर्राफ 324
निशान चौबे 320
सौरभ गुप्ता 317
निशा केडिया 316
विकास अग्रवाल 312
पीयूष गोयल 304
विवेक कुमार सिन्हा 267
अमन कुमार सुल्तानिया 173
संतोष डे 161