चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के हरिगुटु मड़कमहातु स्थित आदिवासी हो समाज महासभा, कला एवं सांस्कृतिक भवन के सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान पर आयोजित दो दिवसीय ग्राम सभा कार्यशाला का शुभारंभ जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी व केंद्रीय अध्यक्ष- मानकी- मुंडा संघ श्री गणेश पाट पिंगुवा की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर किया गया.
प्रत्येक वर्ष की भांति आगामी 2 अक्टूबर 23 से प्रारंभ होने वाले ग्राम सभा की बैठकों के निमित्त वृहद जागरूकता के तदर्थ आहूत दो दिवसीय ग्राम सभा कार्यशाला के प्रथम दिन 9 प्रखंड यथा सदर चाईबासा, खूंटपानी, झींकपानी, टोंटो, हाटगम्हरिया, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, नोआमुंडी व तांतनगर के सभी मानकी- मुंडा व मुखिया गण के द्वारा भाग लिया गया.
कार्यशाला में बिंदु बार जानकारी को साझा करने के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा रखे गए सवालों व सुझावों पर भी चर्चा किया गया. कार्यशाला के शुरुआत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 तहत ग्रामीण क्षेत्र को तरल ठोस व प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने का शपथ भी लिया गया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त द्वारा कहा गया कि आप सभी को विदित है कि ग्राम सभा की बैठकों से पहले जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ग्राम सभा कार्यशाला जिला के विकास हेतु तैयार किए जाने वाले एनुअल प्लान के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत जिले में जो भी विकास कार्य किए जाने होते हैं, उस हेतु ग्रामीण स्तर पर होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में ग्रामीणों की सहभागिता से पास महत्वपूर्ण योजनाओं को ही सन्निहित किया जाता है. उपायुक्त ने कहा कि विगत वर्ष आहूत ग्राम सभा की बैठकों से विधिवत्त प्राप्त योजनाओं को धरातल पर उतरने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि आप सभी उपस्थित जनों को ऐसा प्रतीत हो कि विगत वर्ष की बैठकों से कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं छूट गई है, तो आप सभी वर्तमान में आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में समग्र विकास की योजनाओं को चयनित कर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायें तथा अपने क्षेत्र को विकास पथ आगे ले जाएं.
ग्राम सभा कार्यशाला के दूसरे दिवस 30 सितंबर 2023 को शेष 9 प्रखंड यथा बंदगांव, मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुआ, आनंदपुर, गुदड़ी, मझगांव, मंझारी व कुमारडुंगी के मानकी-मुंडा व मुखिया गण की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
उक्त कार्यशाला में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उपर्युक्त प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारी गण सहित अन्य उपस्थित रहे.