गया/ Pradeep Ranjan विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम- 2023 का विधिवत शुभारंभ हो गया. शहर के विष्णुपद मंदिर के समीप बने भव्य पंडाल में पितृपक्ष मेला का उद्घाटन बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत एवं अन्य आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं विष्णु चरण का प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया. पितृपक्ष मेला के उद्घाटन को लेकर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. इस दौरान तर्पण नामक पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया.
video
इस मौके उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि पितृपक्ष मेला की भव्यता लगातार बढ़ती जा रही है. यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. सरकार भी मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था कर रही है. स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेला को लेकर हर तरह की जानकारी ले रहे हैं और लगातार समीक्षा करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में लोगों को अपने धर्म में आस्था रखने का अधिकार है. प्रशासन में भी धर्मनिरपेक्षता होनी चाहिए. पितृपक्ष मेला में दूसरे राज्यों एवं दूसरे देशों से लोग पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यहां आते हैं एवं तर्पण कर्मकांड करते हैं. इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. पितृपक्ष मेला में हर वर्ष बेहतर व्यवस्था की जाती है और पिछले वर्ष की अपेक्षा अगले वर्ष और भी व्यवस्था सुदृढ़ होती है. पितृपक्ष मेला में आने वाले लोगों के लिए पेयजल, आवासन, बिजली एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है. सरकार भी तीर्थ यात्रियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए लगातार प्रयासरत है. विष्णुपद मंदिर को और बेहतर बनाने एवं यहां आने वाले लोगों को और अधिक सुविधा कैसे प्रदान की जाए ? इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
इस मौके पर मगध प्रक्षेत्र के आईजी छत्रनिल सिंह, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम, सांसद विजय कुमार मांझी, भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार. राजद विधायक मंजू अग्रवाल, हम पार्टी की विधायक ज्योति मांझी, मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Live Byte
आलोक मेहता (भूमि सुधार व राजस्व मंत्री, बिहार सरकार)