खरसावां/ Ajay Mahato : कला, संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय की और से विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित आंड्रे हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में श्री जगन्नाथ आर्ट स्कूल के निदेशक छऊ गुरु सुशांत महापात्र के टीम ने सरायकेला शैली के छऊ नृत्य पेश कर समां बांधा. निवारण महतो ने साथी कलाकार असीत पटनायक व सुमित महापात्र के साथ धार्मिक थीम पर आधारित शिव_पार्वती नृत्य पेश किया.
विज्ञापन
इसके अलाव आसमान में काले बादल छाने पर मोर के नृत्य को वरीय कलाकार गोपाल पटनायक ने “मयूर” नृत्य में दर्शाया. वाद्य कलाकारों में सुनील दूबे, देवराज दूबे, तरुण भोल, ज्योति लाल नंद, गोपो तांती, बाऊरी बंधु महतो ने भूमिका निभाई.इसके अतिरिक्त विभिन्न जनजातीय नृत्यों का प्रदर्शन किया गया.
विज्ञापन