चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023- 25 का चुनाव 2 अक्टूबर को पिल्लई हॉल में होगा. इस चुनाव में 20 पद के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें कई पदों के लिए पदाधिकारियों को निर्विरोध चुन लिया गया हैं. मुख्य चुनाव पदाधिकारी बजरंग लाल चिरानियां, चुनाव पदाधिकारी दिलीप अग्रवाल और कमल लाट ने शहर के एक स्थानीय रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों की घोषणा आज कर दी गई है.
अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार ओझा निर्विरोध चुने गए हैं. जबकि कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष दोदराजका, संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार इम्तियाज़ खान और मोदस्सर इमाम खान भी निर्विरोध चुने गए हैं. निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों को मुख्य चुनाव पदाधिकारी और चुनाव पदाधिकारी ने माला पहनाकर और गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर को उपाध्यक्ष, महासचिव, चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव होगा. जगन्नाथपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज निषाद भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उपाध्यक्ष के दो पद पर तीन प्रत्याशी संजय कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार गुप्ता और अभिषेक दोदराजका, महासचिव के एक पद पर दो प्रत्याशी छोटेलाल तामसोय और संतोष कुमार सिन्हा, चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष के एक पद पर दो प्रत्याशी प्रदीप भगोरिया और विकास कुमार गुप्ता चुनाव मैदान में है.
चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष का चुनाव चक्रधरपुर में होगा. कार्यकारिणी सदस्य के 11 पद के लिए 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. बजरंग लाल चिरानियां ने पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के संयोजक विकास चंद्र मिश्रा के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मुझे मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाए जाने पर विकास चंद्र मिश्रा ने चुनाव समिति को शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा बनाए गए नीति के अनुसार और पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है, इसलिए उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है.