सोनुआ/Jayant Pramanik : सोनुआ के बालजोड़ी गांव में राशन डीलर सूर्यमुखी स्वयं मदद समूह द्वारा द्वारा राशन वितरण में भारी कटौती करने का ग्रामीण कार्डधारियों ने विरोध जताया है. जिसको लेकर कार्डधारियों ने मुखिया गुणवंत नायक के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ नंदजी राम से शिकायत किया. इस दौरान ग्रामीण कार्डधारियों ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपते हुए डीलर बदलने की मांग किया है.
ग्रामीण कार्डधारियों ने बताया कि राशन डीलर सूर्यमुखी स्वयं मदद समूह द्वारा प्रति यूनिट दो किलो अनाज का कटौती की जा रही है. लाभुकों को प्रति यूनिट सिर्फ तीन किलो अनाज का वितरण किया जा रहा है. वहीं अंत्योदय कार्डधारियों को 28 किलो चावल के जगह पर सिर्फ 17 किलो चावल दिया जा रहा है. अंत्योदय कार्डधारियों को गेंहू का वितरण नहीं किया जा रहा है.
अनाज की भारी कटौती से कार्डधारी परेशान हैं.जिसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर इस संबंध में बीडीओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नाम शिकायत पत्र देने का निर्णय लिया. प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण कार्डधारियों ने समस्या का समाधान करने के साथ डीलर बदलने की मांग किया है.मौके पर मुखिया गुणवंत समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे.