पाकुड़/ Jitendra Das सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम पाकुड़ परिसदन पहुंचे और उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल समेत कई पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है और इसमें चिकित्सकों की लापरवाही की बात सामने आई है. उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन से इसकी जानकारी ली साथ ही मौके पर मौजूद डीसी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच को लेकर एक कमेटी गठित की गई है. दोषी जो भी होंगे उन्हें बक्सा नहीं जाएगा.
वही मंत्री आलमगीर आलम ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन से छोटे से छोटे मामले में भी रेफर किए जाने की मिल रही शिकायत को लेकर भी जानकारी ली और उन्होंने कहा कि छोटे- छोटे जो मामले हैं डॉक्टर रेफर करने से बचे. मंत्री ने इसके अलावा सदर अस्पताल में संसाधन की कमी के बाबत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कौन- कौन सी दवा नहीं है साथ ही भी जो कमी है उसकी जानकारी दें.
उन्होंने कहा कि सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में संसाधन और दवा की कमी होने नहीं दी जाएगी. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम ने लगातर बारिश के चलते तोरई नदी के कटाव वाले क्षेत्र में हुई हानि के बावत जानकारी लेते हुए कटाव से जो भी घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उसे दुरुस्त करते हुए परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने, वहीं इलामी पंचायत के बागान पारा में वर्षा के कारण पीसीसी सड़क धंस जाने के कारण आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए अस्थाई रास्ता बनाने का निर्देश दिया.
वहीं बैठक में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को भी मंत्री द्वारा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. मंत्री ने बैठक के बावत कहां की कई ऐसे मामले सामने आए थे और इसको लेकर ही आज जिला प्रशासन के साथ बैठक की गई. बैठक में उपायुक्त को कई दिशा- निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के साथ- साथ कटाव से जो भी नुकसान हुआ है उसको लेकर परिवार को मदद उपलब्ध कराने का दिशा- निर्देश दिया गया है. मौके पर डीडीसी मोहम्मद शाहिद अख्तर सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.