खरसावां/ Ajay Mahato थाना क्षेत्र के बुरूडीह गांव स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर गांव की महिला समिति के सदस्यों ने बुधवार दोपहर को मोर्चा खोल दिया. शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर उतरी तथा सरायकेला- खरसावां मुख्य मार्ग को बुरूडीह गांव के समीप जाम कर दिया.
महिलाओं की मांग है कि बुरूडीह गांव के बीचोबीच स्थित शराब की दुकान को वहां से हटाया जाए. यहां शराब की दुकान खोलने के बाद गांव में शराबियों की संख्या बढ़ गई है. इससे गांव में अक्सर झगड़ा होते रहता है. साथ ही घरेलू हिंसा भी बढ़ गई है. शराब दुकान खोलने से गांव का माहौल खराब होते जा रहा है. लोग शराब के नशे में धुत होकर रहते हैं. महिलाओं ने जल्द से जल्द शराब की दुकान को हटाने की मांग की.
वहीं बुधवार दोपहर को सड़क जाम कर दिया गया. सड़क जाम होने से दोनों छोर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. जाम कर्ताओं को समझने के लिए खरसावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा भी पहुंचे. परंतु जामकर्ता सड़क पर डटे रहे. इधर समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था. महिलाओं ने शराब दुकान के सामने ही जमकर बवाल काटा. इसके बाद शराब दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए.
देखें video