खरसावां/ Ajay Mahato : सरायकेला खरसावां जिला के अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने बुधवार को खरसावां एवं कुचाई प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान प्रखंडों में चल रही विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया.योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया.वही सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा के सरायकेला विधानसभा संयोजक मनोज चौधरी द्वारा पिछले दिनों किए गए शिकायत की भी जांच की.
मनोज चौधरी ने शिकायत किया था कि पशुपालन विभाग द्वारा किसानों को तय मानक से कम गुणवत्ता वाले गाय का वितरण किया जा रहा है.उन्होंने पशुधन प्राप्त करने वाले लाभुकों से भी मिले. इसमें कई खामियां पाई गई.मिली खामियों को दूर करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही खरसावां सीओ को निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्र से हो रहे अवैध बालू की ढुलाई पर पूरी तरह रोक लगे.
उन्होंने कहा कि कई बालू लदे ट्रैक्टर खरसावां में बिना रोक-टोक चल रहे हैं. जिसमें अवैध कारोबारी पर रोक लगाने को कहा. उन्होंने खरसावां प्रखंड मुख्यालय का भी निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय में साफ सफाई की सराहना की. मौके पर खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, अंचलाधिकारी शीला कुमारी,कार्यपालक दंडाधिकारी सुधा वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.