चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. शब्बीर अहमद की मौजूदगी में खरीफ विपणन मौसम 2022-23 अंतर्गत जिले में धान अधिप्राप्ति से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में बताया गया कि जिला अंतर्गत 18 प्रखंड में 21 लैम्पस के माध्यम से 78162 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई है. बताया गया कि 21 लैम्पस में से 5 लैम्पस के द्वारा शत-प्रतिशत धान का उठाव मिलर्स को करा दिया गया है. समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बाकी लैम्पस को आगामी 30 सितंबर तक अधिप्राप्त सभी धान मिलर्स को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जिला में धान अधिप्राप्ति हेतु अधिसूचित 4 मिलर्स को अब तक अवशेष सीएमआर को जमा करने तथा टैग किए गए लैम्पस से धान का उठाव सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया.
इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी मिलर्स प्रतिनिधि, लैम्पस प्रभारी व अन्य उपस्थित रहे.