आदित्यपुर: पुलिस के गिरेबान पर एकबार फिर से भाजपा नेता ने हाथ डाला है, हालांकि इस बार परिस्थिति अलग है. आपको याद दिला दें कि पिछली रघुवर दास की सरकार में भी भजपाइयों ने एकबार पुलिस की वर्दी को तार- तार कर चुके हैं. तब भाजपा नेताओं का बाल भी बांका नहीं हुआ था और सभी बाइज्जत बरी हो गए थे. करीब छः साल बाद एकबार फिर से एक भाजपा नेता ने वर्दी पर हमला किया है, आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस की क्या भूमिका रहती है, फिलहाल आरोपी भाजपा नेता सुपाल झा पुलिस कस्टडी में है. बता दें कि मंगलवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती में दो पड़ोसियों के बीच विवाद की सूचना पर पहुंची आदित्यपुर थाने की पुलिस पर दिवंगत भाजपा नेता काशीनाथ झा के बड़े पुत्र सुपाल झा ने हमला कर दिया.
हमला ही नहीं बल्कि सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार पर अश्लील गालियों की बौछार शुरू कर दी. इतना ही नहीं जब सब इंस्पेक्टर ने सुपाल झा से ऐसा करने पर मना किया तो सुपाल झा ने दारोगा की वर्दी पकड़ ली और हाथापाई पर उतर गए. इस घटना की वीडियो फुटेज भी आसपास के लोगों ने बनाया है. किसी तरह पुलिस पार्टी ने सुपाल झा को काबू में किया और उसे थाने ले गई. सुपाल झा यहां भी नहीं रुके उन्होंने थाने में भी खूब हो हंगामा किया.
क्या है मामला
राम मड़ैया बस्ती की रहने वाली जूली कुमारी गुप्ता नामक युवती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके पड़ोसी सुपाल झा, उनके भाई जयपाल झा और उनका भतीजा विवेक झा द्वारा आए दिन उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौज की जाती है. मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे सभी अपने घर में थे और अपने घर का दीवार बनवा रहे थे. इसी बीच सुपाल झा अपने घर से निकलकर आए और गाली- गलौज करने लगे. जबरन काम बंद करने कहने लगे. इसी दौरान उनका भतीजा विवेक झा हमारे साथ मारपीट करने लगा तथा मेरी बहन प्रियंका गुप्ता और मेरी मां के साथ गलत व्यवहार करने लगा इस बीच सुपाल झा के भाई जयपाल झा भी आ गए और मारपीट करने लगे और अभद्र शब्द का प्रयोग करने लगे. जब मैं विरोध किया तो सुपाल झा गंदी नियत से मुझे पकड़ने लगा तथा मेरी मां के कपड़े फाड़ने की कोशिश की. यह देख हम लोग घबरा गए और थाने में फोन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी उक्त के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा. पदाधिकारी द्वारा सुपौल झा को शांत करने की कोशिश की गई, जिस पर सुपाल झा ने पुलिस को मां-बहन की गंदी गाली देना शुरू कर दिया. जब इसका पुलिस ने विरोध किया तो सुपाल झा पुलिस के साथ भी हाथापाई करने लगे तथा पुलिस के साथ भी मारपीट करने लगे.
छः साल बाद अदित्यपुर में हुई घटना की पुनरावृत्ति
बता दें कि करीब छः साल पूर्व मुख्यमंत्री के करीबियों ने ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया था. उस दौरान भजपाइयों ने पुलिस ने साथ थाने में मारपीट की थी. वर्दी फाड़े थे. महिला कांस्टेबलों तक को नहीं छोड़ा था. मामले को उस वक्त रफा- दफा कर दिया था. अब जब झारखंड में सत्ता बदल चुकी है. फिर से भाजपा नेता की ऐसी हरकत सामने आयी है. ऐसे में हर किसी की निगाहें पुलिसिया कार्रवाई पर टिक गई है.
कौन है सुपाल झा
बता दे कि सुपाल झा दिवंगत भाजपा नेता काशी नाथ झा के बड़े पुत्र हैं. छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. काशीनाथ झा कार सेवक थे. और जीवन पर्यंत भाजपा के लिए समर्पित रहे. उनके जय श्री राम के जय घोष के दिल्ली तक के नेता कायल थे.
भाजपाइयों की लॉबिंग तेज
सुपौल झा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं का जमावड़ा आदित्यपुर थाने में लगने लगा, लोग पैरवी- पैगाम लेकर थाने में जुट रहे हैं. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो घटना हुई है इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. शिकायतकर्ता ने भी अपने आवेदन में उक्त घटनाक्रम का जिक्र किया है. पदाधिकारी का जो निर्देश मिलेगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अभिषेक कुमार 2018 बैच के दरोगा हैं. उनकी गिनती तेज तर्रार दरोगाओं में की जाती है. इस घटना के बाद वे काफी तनाव में है.
Reporter for Industrial Area Adityapur