चांडिल/ प्रखंड के रुचाप पंचायत अन्तर्गत हिरमिली एवं रूदिया पंचायत के दालग्राम स्थित रबर फैक्ट्री से निकल रहे केमिकल युक्त पानी किसानों के खेत में गिराने के खिलाफ किसान एकता मंच ने फैक्ट्री के मेन गेट के पास एक दिवासीय धरना- प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान ग्रामीणों ने केमिकलयुक्त गरम पानी खेत में नहीं जाने देंगे, कंपनी अपनी मनमानी बंद करे, कंपनी प्रबंधन होश में आओ नारा लगाकर अपना विरोध जताया.
ग्रामीणों ने खेतों के बीच कंपनी स्थापित करने की प्रक्रिया की जांच जिला प्रशासन से करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है खेती योग्य जमीन होने के बाद भी ग्रामसभा किये बिना नियमों को ताक पर रखकर कंपनी स्थापित किया गया. ग्रामीणों ने कहा कंपनी यहां कैसे स्थापित हुई इसका भी जांच हो. ग्रामीणों ने कम्पनी प्रबंधन पर गलत तरीके से कंपनी स्थापित करने का आरोप लगाया है.
इस मौके पर चांडिल प्रखंड प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, वॉर्ड सदस्य दीनबंधु महतो, सुधीर सिंह, नीतू सिंह, वैद्यनाथ टुडू, मोहन मुर्मू, बिनोद टुडू, रामचंद्र किस्कू, गोदा लायक, महेश्वर महतो, चुनु साव, विजय लायक, संभू सिंह, मिथुन लायक, अर्जुन लायक, राजकुमार लायक, सुफल लायक, विपिन लायक, कर्मू मांझी, कांदरू मांझी, भीमसेन मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे.