औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव से दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहां शराब के नशे में धुत्त होकर आए पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान भरूब गांव निवासी पप्पू यादव की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है.
मुन्नी देवी का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव है. मुन्नी देवी की शादी 2018 में बड़ी ही धूमधाम से भरुब निवासी पप्पू यादव से हुई थी. जो भी बन पड़ा था वो सब शादी में उपहारा स्वरूप दिया था. मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से बहनोई पप्पू यादव सोने की चेन और मोटरसाइकिल के लिए मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट करते रहता था. इसको लेकर कई बार हम लोग उसे समझाए- बुझाए थे, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता था, मगर आज तो हद ही हो गई जब संध्या करीब 5 बजे वह शराब के नशे में टूल होकर अपने घर आया और मेरी बहन के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से मेरी बहन बेहोश हो गई. बहनोई व उसके परिजन गांव के ही डॉक्टर से इलाज करवाया. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बाहर जाने की सलाह दी.
बहनोई पप्पू यादव और उसके ससुर बिरजु यादव दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. घटना की सूचना मेरी भगिनी ने चुपके से दूसरे के मोबाइल से हम लोग को दी. सूचना पाकर हम सभी दाउदनगर के निजी अस्पताल में पहुंचे जहां मेरी बहन का हालत गंभीर था. इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा अपने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया है. वही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मृतका के पति पप्पू यादव और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका के भाई मनोज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतका की दो बेटी है. मौत की खबर सुनकर परिजनो में कोहराम मच गया और सबका रो- रोकर बुरा हाल है.
Video
Reporter for Industrial Area Adityapur