जमशेदपुर/ Manoj Rajak : पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. टीम ने कोवाली थाना क्षेत्र के मरांगमाली गांव स्थित भरत सिंह सरदार के घर पर छापेमारी की और शराब बनाने का सामान समेत अन्य चीजें बरामद की.


विज्ञापन
टीम ने मौके से 600 लीटर स्पीरिट, 22 लीटर तैयार रंगीन शराब, कई विदेशी कंपनियों के शराब और भारी मात्रा में ढक्कन और खाली बोतल बरामद किया है. हालांकि छापेमारी में संचालक भरत सिंह मौके से फरार हो गया. टीम ने भरत सिंह के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया है.

विज्ञापन