आदित्यपुर: थाना अंतर्गत विनायक गार्डन सोसायटी के ई ब्लॉक के पांचवे माले पर क्वार्टर नम्ब 505 में किराए में राहनेवाली गम्हरिया कृषि विज्ञान केंद्र की अधिकारी अंजलि मिश्रा के खिलाफ सोमवार को सोसायटी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा.
सोसाइटी वासियों ने श्रीमती मिश्रा पर घर में नाबालिग बच्चे से काम करवाने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. सूचना मिलते ही भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले से अवगत हो नाबालिक को रेस्क्यू कराया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस बच्चों को अपने साथ थाने ले गई है.
देखें video
इस संबंध में सोसायटी की विनीता राय ने बताया कि अंजलि मिश्रा द्वारा बच्चे के साथ अमानवीय वर्ताव किया जाता है. उसे न तो ढंग से खाना दिया जाता है, न ही उसकी देखभाल करती है. वहीं सोसायटी की सुरभि सिंह ने बताया कि आए दिन बच्चे के रोने का आवाज सुनाई देता है. बच्चे के साथ अंजलि मिश्रा अमानवीय व्यवहार करती है. उससे घर के सारे काम करवाती है. वहीं सूचना पर पहुंचे बुलेट नारायण सिंह ने भी अंजलि मिश्रा द्वारा बच्चे को प्रताड़ित किये जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि जब सूचना पर वे पहुंचे और बच्चे से बातचीत की तो बच्चे ने महिला अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस को सूचित कर बच्चे को सौंप दिया.
सुनें क्या कहा सोसायटी वासियों ने
बाईट
इधर खुद पर बच्चे को प्रताड़ित किए जाने के आरोपों को अंजलि मिश्रा ने सिरे से खारिज करते हुए इसे पड़ोसियों का साजिश बताया. उन्होंने कहा कि इसी साल होली के बाद बच्चे को मेरे पति ने अपने गांव से लायी थी. बच्चे की मां ने उसके पिता को छोड़कर दूसरी शादी कर ली है. उसके पिता ने जबरन उसे अपने साथ रखकर उसकी परवरिश करने की जिम्मेदारी दी है. मैं अपने बच्चों की तरह उसे रखती हूं और उसके सभी सुख- सुविधा का ख्याल रखती हूं. मेरे पति भी एक सरकारी अधिकारी हैं. रविवार के रविवार यहां आते हैं. कभी- कभी उनसे तू- तू- मैं- मैं होती है. उसे पड़ोसी मुद्दा बनाकर बेवजह मामले को तूल देते हैं. बच्चे द्वारा प्रताड़ित किए जाने के आरोप पर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि पड़ोसियों ने उसे ऐसा कहने के लिए उकसाया है. मैंने उसके पिता को इसकी सूचना दे दी है. उनके आने पर सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोसायटी वासियों ने पानी को लेकर हंगामा किया था. मैंने उसपर सोसाइटीवासियों का साथ नहीं दिया, इसी वजह से मेरे खिलाफ वह साजिश रच रहे हैं. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं.
बाईट
अंजली मिश्रा (अधिकारी- गम्हरिया कृषि विज्ञान केंद्र)
Reporter for Industrial Area Adityapur