सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : एनआईएलपी के तहत निरक्षरों के आकलन के लिए आयोजित किया जा रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने रविवार को निरीक्षण किया. इस दौरान एपीओ सुभाष हेंब्रम के साथ निरीक्षण करते हुए उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी नौ प्रखंडों में कुल 160 परीक्षा केंद्रों पर सफलता पूर्वक एवं शांतिपूर्वक आयोजित आकलन परीक्षा में आज 4059 असाक्षर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
इसके साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक ने एपीओ सुभाष हेंब्रम और एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो के साथ रसोईया माताओं के लिए आयोजित किया जा रहे प्रशिक्षण केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रसोईया माताओं को सेवा भाव से स्कूली बच्चों के लिए पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन परोसने के लिए प्रेरित किया.
जानकारी देते हुए सरायकेला एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो ने बताया कि सरायकेला प्रखंड के सभी आठ संकुलों में संकुल स्तर पर रसोईया माताओं के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य एवं जिला स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में सरायकेला सहित राजनगर एवं खरसावां प्रखंड के सभी संकलन में प्रशिक्षण का आयोजन कर रसोईया माताओं को उनके कर्तव्य के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.