कुचाई/ Ajay Mahato रविवार को लैम्पस में बृहत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. सभा में 100 से अधिक किसान और लैम्पस के सदस्यों ने भाग लिया. उपस्थित प्रतिभागियों के बीच ट्रेनर चंदन कुमार ने सीधी बुआई और रोपाई से की गई धान की फ़सल में इफको नैनो उर्वरकों, सागरिका तरल एवं 0:0:50 के प्रयोग कर अच्छी उपज प्राप्त कैसे करेंगे पर विस्तृत चर्चा की गई.
बताया गया कि उन्हें कब, कैसे, कितनी मात्रा में, किस समय और किस उपकरण द्वारा इनका प्रयोग फ़सल में करना है. साथ ही आगामी रबी मौसम के सब्ज़ी, फ़सल, गेहूं, चना एवं लतर वाले फ़सलों में भी इन उर्वरकों का प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई. मौके पर मुखिया समिति के अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे और इन आधुनिक उर्वरकों को अधिक से अधिक किसानों तक ले जाने के लिए सभी को प्रयास करने के लिए आग्रह किया. मौके पर सुभाष सोय, अमर सोय, सिंधू सरदार, प्राण मेलगांडी, सत्येन्द्र कुम्हार, चन्द्र मोहन गागराई, राम कृष्णा मुंडारी, मंगल सिंह मुंडा, मंगल सिंह सोय, गीता बानरा, सुशमती देवी, सुखराम मुंडा, उमेश बोदरा, मदन ठाकुर, बिजय सिंह बोदरा आदि उपस्थित थे.