चक्रधरपुर : Ashish Kumar Vermaकरमा पर्व से पूर्व रविवार को छोटानागपुरी कुड़माली भाखि चारि जागरण अखाड़ा की ओर से रविवार को करम जाउआ बेड़हा शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा चक्रधरपुर पोटका उलीडीह मोड़ से आसनतलिया हैलीपेड मैदान तक निकाली गई. शोभायात्रा यात्रा में चक्रधरपुर, बंदगांव और सोनुआ प्रखंड के 50 कुड़मी बहुल क्षेत्र के महिला पुरूष पारंपरिक वेशभूषा के साथ शामिल हुए. शोभा यात्रा रविवार को दिन के लगभग 12.30 बजे पोटका उलीडीह मोड़ से परंपरा के तहत माथे पर जाउआ रख कर विधिवत मांदल के थाप पर नाचते गाते चल रहे थे.
यात्रा में शामिल लोगों को जगह-जगह रोककर समाज के लोगों ने जलपान का भी व्यवस्था कराया. शोभा यात्रा का नेतृत्व समाज सेवी बसंत महतो कर रहे थे. शोभायात्रा के दौरान पांच जगहों पर जाउआ को रोक पर नृत्य किया गया. मौके पर बसंत महतो ने कहा कि समाज को जागरुक करने के लिए यह कार्य आयोजित किए गए हैं. पहले करमा पूजा घरों में मनाए जाते थे. युवाओं को पारंपरिक संस्कृति से जोड़ने के लिए शोभायात्रा निकाला गया है. वहीं लोगों में काफी उत्साह है.