औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के गोह प्रखण्ड स्थित चपरा मध्य विद्यालय में मिड डे मील में बरती जा रही अनियमिता को लेकर विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा. विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी गोह मंडल के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को दी. शिकायत मिलते ही अभाविप के सदस्यों ने श्रवण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर विद्यालय का दौरा किया.
विद्यार्थियों ने टीम को बताया कि विद्यालय में लगभग 400 बच्चों का नामांकन है, जिसमे शनिवार को 200 छात्र उपस्तिथि थे. भोजन सूची के अनुसार 22 किलोग्राम में महज दो किलो दाल के साथ खिचड़ी बनाया जा रहा है जो नियमानुसार गलत है. इस तरह की घटना काफी दिनों से चल रहा है जिसमे छात्रों को उनके ही पोषाहार से वंचित किया जा रहा है.
इसकी शिकायत विद्यालय प्रभारी से करने के बाद भी समस्या में सुधार होता न देख छात्र- छात्राओं ने अपने ही हक और पोषाहार के लिए आंदोलन करने को बाध्य हो गया जिसको लेकर अभाविप के टीम ने प्रिंसिपल मोहम्मद इसरार आलम के अनुपस्थिति में प्रभारी शिक्षक रामप्रवेश सिंह को नियमानुसार भोजन बनाने की सख्त चेतावनी दिया हैं. साथ ही पूरी घटना से प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत करते हुए जांच कर उचित करवाई की मांग की है.
देखें video