खूंटपानी: प्रखंड प्रमुख कार्यालय में शनिवार को विकास योजनाओं को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता की गई. इस बैठक में खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में संचालित विकास योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा कर कई दिशा- निर्देश दिए गए.
मौके पर श्री होनहागा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारकर तीव्र गति से संचालित करने की जरूरत है. महज योजना बनाए जाने से विकास नहीं होता है, बल्कि योजनाओं को धरातल पर उतारकर तीव्र गति से क्रियान्वयन करने से विकास होता है.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं. अब सरकार का दायित्व है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के विश्वास व भरोसे खरा उतरना सुनिश्चित करें. इस दौरान मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2023- 24 हेतु पंचायत समिति विकास योजनाओं के लिए चयनित योजनाओं का अनुमोदन किया गया. सभी पंचायत समितियां ने संकल्प लिया है कि सभी पंचायत में विकास योजनाओं को लेकर गंभीरता से कार्य करने का जोर दिया.
इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, पंसस वीरेंद्र हेंब्रम, समुली कुई, रीना होनहागा, मधु तियु, बमेया चोड़ा, राजश्री मेलगंडी, नन्दी लेयांगी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सावित्री कुंकल आदि उपस्थित थे.