सोनुआ/Jayant Pramanik शुक्रवार से पश्चिमी सिंहभूम में भाजपा का संकल्प यात्रा शुरू हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनुआ में संकल्प यात्रा जनसभा को संबोधित किया.
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार लुटेरों को बचाने में लगी हुई है. चारों ओर लूट मची हुई है और राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं और राज्य की पुलिस को सरकार ने वसूली में लगा दिया है.
नदी नालों से सब बालू बेचने में लगे हुए हैं. बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. मौके पर गुदड़ी प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सोमा रुगु औऱ रमेश लुगून के साथ दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा.
बाबुलाल मरांडी ने कहा कि वे सोनुआ रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के बारे में रेलमंत्री से बात करेंगे. इससे पूर्व सभास्थल पहुंचने पर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक और अन्य नेताओं ने बाबुलाल मरांडी का स्वागत किया.