जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के होने वाले चुनाव में एक नया मोड़ आ गया है. जहां अध्यक्ष पद के फिर से दावेदार बने वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों के सवालों से खुद ही घिर गए हैं. बताया जाता है कि विजय आनंद मूनका कई इलाकों में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे तो लोगों ने उनसे यह सवाल कर दिया कि आखिर वर्ष 2023 में ही प्लेटिनम जुबिली समारोह क्यों मानने लगे थे, जबकि चेंबर के इतिहास के मुताबिक 2026 में प्लेटिनम जुबिली समारोह होना चाहिए.
वोटरों ने अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने देशभर में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का नाम खराब कर दिया है और उनकी नाक कटा दी है. यही नहीं विजय आनंद मूनका ने इसी साल के मई महीने में प्लेटिनम जुबली मनाने के लिए देशभर के 12 से अधिक लोगों के शुभकामनाएं भी मंगा ली. वह तो अच्छा हुआ कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों ने ही इसका विरोध कर दिया जिसके बाद इसको टाल दिया गया. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महामंत्री मानव केडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई हस्तियों को प्लेटिनम जुबिली मनाने के लिए संदेश भी मंगवा लिए. इसके बाद भारी विरोध के बाद इस प्लेटिनम जुबली समारोह को रद्द कर दिया गया.
देखें पीएम मोदी का बधाई संदेश
विज्ञापन
आपको बता दे कि प्लेटिनम जुबिली समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर की तत्कालीन उपायुक्त विजय जाधव, फिक्की के अध्यक्ष सुब्रकांत पांडा, एफजेसीसीआई के अध्यक्ष किशोर मंत्री, टाटा स्टील के एचडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा समेत अन्य लोगों की शुभकामनाएं मंगा ली गई थी. इससे चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की साख कमजोर हुई. आज विजय आनंद मूनका के लिए यही परेशानी का सबब बन गया है. इसको लेकर नया मुद्दा चुनाव में बन गया है. लोग सवाल कर रहे कि ज़ब आप ऐसा काम कर चुके है तो फिर आपको फिर अध्यक्ष क्यों बनाए और आपकी टीम को क्यों जीत दिलाये.
विज्ञापन