सोनुआ/Jayant Pramanik एस्पायर संस्था द्वारा संचालित आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र का राज्य की महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माझी ने उद्घाटन किया. आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र में वैसे बच्चों को रखकर शिक्षा दिया जाता है. जो स्कूल छोड़ चुके हों या स्कूल मे नामांकन नहीं हुआ हो. केंद्र में उन बच्चों को पढ़ाकर फिर से सरकारी स्कूल में उम्र के सापेक्ष वर्ग में नामांकन किया जाता है.
मंत्री जोबा माझी केंद्र में पढ़ाई करनेवाले के बच्चों से भी मिली और उन्हें सन्देश दिया कि आप लोग अच्छे से पढ़ाई कर आगे शिक्षक, डॉक्टर और अधिकारी बन सकते हैं. मौक़े पर गुदड़ी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, थाना प्रभारी जाफर अली, जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन, प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा, बीस सूत्री अध्यक्ष रोलेन बरजो, एस्पायर के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जी नरेश, वी रमन, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धर्म देव गोप, गोपीनाथ बोबोगा, गोबर्धन सिंह, मंगरा खंडाईत, चिरंजन एक्का एवं अभिभावक मौजूद थे.