सोनुआ/ Jayant Pramanik : पश्चिम सिंहभूम के घाघरा स्टेशन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेल चक्का जाम को लेकर बुधवार को आदिवासी कुड़मी संगठन के लोगों का महाजूटान हुआ. बुधवार सुबह 9 बजे से समाज के लोगों ने घाघरा रेलवे स्टेशन के अप डाउन रेल ट्रैकों पर खड़े होकर पूरी तरह से रेल परिचालन ठप्प कर दिया. वहीं आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों ने अपने पुरानी मांगो को लेकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
कुड़मी जाति को अनुसूचित जन जाति एवं कुड़माली भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने के लिए आदिवासी कुड़मी संगठन अर्से से मांग करते आ रही है. विदित हो कि गत वर्ष अपनी मांगो को लेकर पश्चिम बंगाल के कुड़मी संगठनों ने ख़ेमाशोलि स्टेशन में रेल टेका डहर छेका आंदोलन चलाया था जिससे कई दिनों तक रेल व सड़क का परिचालन पूरी तरह ठप्प कर दिया था. जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था किंतु आश्वासन के बाद उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हुईं.
मौके पर विधिव्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन के पुलिस व ज़िला प्रशासन के पुलिस व अधिकारी के अलावा भारी संख्या में महिला एवं पुलिस बल मौजूद है. वहीं उपस्थित अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे भीड़तंत्र व उनके नेताओं से आंदोलन को खत्म करने के लिए वार्ता चल रही है.फिलहाल कुड़मीयों का आंदोलन जारी है.