गम्हरिया/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया निर्मल रोड नंबर 3 निवासी शशिभूषण प्रसाद का 12 वर्षीय नाबालिग पुत्र जेवियर स्कूल का छात्र नीलेश कुमार रविवार दोपहर से लापता है. उसके पिता ने बताया कि वह दोपहर लगभग 2 बजे घर से खेलने निकाला था. उसके बाद से वह वापिस घर नहीं लौटा.
विज्ञापन
काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. उसके लापता होने से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. नीलेश के पिता ने गम्हरिया थाने में बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई है. उन्होंने नीलेश का पता चलने पर मो नंबर 7903860948 पर सूचना देने की अपील की है.
विज्ञापन