सरायकेला/ Pramod Singh एनआर डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस सरायकेला में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला साक्षरता समिति सरायकेला- खरसावां के सचिव चार्ल्स हेंब्रम और राज्य साक्षरता समिति झारखंड के असिस्टेंट डायरेक्टर कैलाश मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किए गए उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में विशेष रूप से क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी गम्हरिया सुश्री अंबुजा राज लक्ष्मी उपस्थित रही.
कार्यशाला सह प्रशिक्षण में सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी संकुल के संकुल समन्वयक, सभी प्रखंड एमआईएस कोऑर्डिनेटर एवं सभी प्रखंड साधन सेवी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण सह कार्यशाला में राज्य नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार निराला द्वारा पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई. उनके द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.
बताया गया कि किस प्रकार निरक्षर लोगों का ऑफलाइन सर्वे कर पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराया जाएगा. बताया गया कि पूरे झारखंड में आगामी 24 सितंबर को निरीक्षण लोगों का आकलन परीक्षा आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की तैयारी एवं सफल संचालन के लिए सभी प्रखंड स्तरीय टीम के साथ चर्चा किया गया . प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेंब्रम द्वारा मंच का संचालन किया गया.