सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर सीनी मोड़ में शनिवार को सड़क दुर्घटना में चांडिल के बेड़ेदा निवासी 25 वर्षीय बाइक सवार युवक संजीत महतो गंभीर रूप से घायल हो गया.
विज्ञापन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजीत महतो अपने किसी न्यायालय कार्य से सरायकेला कोर्ट आया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में सीनी मोड़ के समीप पीछे की ओर से आते हुए एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार संजीत महतो गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना में कार सवार ने मानवता दिखाते हुए घायल संजीत महतो को अपने कार से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल संजीत का इलाज जारी है.
विज्ञापन