औरंगाबाद/ Dinanath mouar : औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के बड़ेम निवासी कंकेर पैक्स के अध्यक्ष रहे उदय कुमार सिंह ने गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का दामन थाम लिया. उदय सिंह बड़ेम बाजार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी में शामिल हुए. उपेंद्र कुशवाहा ने खुद अपने हाथों से माला पहनाकर उदय सिंह को अपनी पार्टी में शामिल किया. उदय सिंह के पार्टी में शामिल होते ही काराकाट संसदीय क्षेत्र में भूचाल आ गया है साथ ही राजनीतिक गलियारे में भी हड़कंप मच गई है. उदय सिंह की छवि को देखते हुए विरोधियों में बवाल मचा है क्योंकि उदय सिंह एक अच्छे सामाजिक व्यक्ति रहे है और नेता नही होते हुए भी अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों की काफी मदद करते आए है और ग्रामीण उनसे बहुत प्रसन्न भी रहते है.
उदय सिंह ने बताया कि स्वयं उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हे अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. ऑफर को स्वीकार करते हुए वें उपेंद्र कुशवाहा के समक्ष रालोजद में शामिल हो गए हैं. उपेन्द्र कुशवाहा के पार्टी के गोह से पूर्व विधायक रहे डॉ रणविजय कुमार और औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रालोजद में शामिल हुए. जिला अध्यक्ष अशोक मेहता ने कहा, ”उदय सिंह को पार्टी में शामिल होने से औरंगाबाद एवं काराकाट लोक सभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन और मजबूत होगी
वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उदय सिंह को पार्टी में शामिल होने से रालोजद को काराकट लोक सभा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों काफी सहयोग मिलेगा क्योंकि ‘घमंडिया गठबंधन’ है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन के भारत ब्लॉक के लिए गढ़ा गया शब्द है.