चांडिल : सरायकेला–खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को अच्छी खासी सफलता मिल रही हैं. इस अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है जहां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र से दो युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया है.
कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमारगोड़ा चौक पर पुलिस दल द्वारा सघन जांच चलाया जा रहा था. इस दौरान स्कूटी सवार दो व्यक्ति के पास से करीब 53 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. मौके पर पुलिस ने कपाली – ताजनगर निवासी दोनों स्कूटी सवार मो इरफान अंसारी तथा मो रमजान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने स्कूटी संख्या JH 05 CL 1331 को भी बरामद किया है.
दूसरे मामले में ईचागढ़ पुलिस ने करीब 540 किलोग्राम डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चिपड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ तथा थाना प्रभारी ने मंगल चंद्र गोराई के घर पर छापेमारी की, जिसमें 540 किलोग्राम डोडा बरामद किया है. पुलिस ने मंगल चंद्र गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.