कपाली/ Afroz Mallik नशे के खिलाफ सरायकेला पुलिस का अभियान जारी है, जहां नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने मंगलवार की शाम एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कमारगोड़ा से दो युवकों को 53 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गिरफ्त में आए युवकों का नाम मोहम्मद रमजान और मोहम्मद इरफान बताया जा रहा है. दोनों कपाली के ताजनगर के राहनेवले बताए जा रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार सभी थाना क्षेत्रों में लगातार एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम कपाली के कमारगोडा चौक के पास एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया था. तभी वहां से एक स्कूटी जिसका नंबर JH05CL-1331 पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. जिसे मौजूद पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ा. युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 53 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि
गिरफ्त में आए मोहम्मद रमजान पूर्व में भी कई मामले में जेल जा चुका है.