खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां साप्ताहिक हाट के समीप मैदान में मंगलवार को झारखंड पार्टी का मिलन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह पूर्व राज्यमंत्री अशोक भगत मौजूद रहे. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सरायकेला खरसावां जिला महासचिव सह युवा समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर, युवा सेमाजसेवी जसीम अंसारी सहित 150 नेता-कार्यकर्ताओं को झारखंड पार्टी के नीति एव सिद्वांतो से अवगत करवाते हुए झारखंड पार्टी के पटटा पहनाकर सदस्यता दिलाई.
मौके पर अशोक भगत ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज जल जंगल और जमीन की राजनीति कर सत्ता पर काबिज होने वाले लोग अपने नीति और सिद्धांत से भटक गए. जिसका परिणाम यह हुआ कि आज झारखंड राज्य का विकास होने के बजाय विनाश हो रहा. उन्होने कहा कि हमारी पाटी जल, जंगल, जमीन की रक्षा एवं आदिवासी मूलवासी के अधिकारों पर आवाज बुलंद करती रही है. वहीं पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी चित्रासेन सिंकू ने कहा कि सरकार लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है. चुनाव में जनता से किये वादे को निभाने में हेमंत सरकार नाकाम रही है. हमारी पार्टी का लक्ष्य राज्य के युवाओं का विकास करना है. इसलिए आने वाले दिनों में युवाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होने कहा कि झारखंड सरकार हर मौचे पर विफल है. सरकार विकास नही विनाश की तरफ जा रही है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है.
वही विनोद बिहारी कुजूर ने कहा कि झारखंड पार्टी गरीबो, शोषित लोगों की पाटी है. इसी से प्रभावित से उन्होंने झारखंड पार्टी की सदस्या ली है ताकि गरीबो और शोषित परिवारों की सेवा कर सके. उन्होने कहा कि झारखंड पार्टी के माध्यम से लोगों का आवाज बनेगे. इस बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय महासचिव अशोक भगत, कोल्हान प्रभारी चित्रसेन सिंकू, युवा नेता विनोद बिहारी कुजूर, युवा सेमाजसेवी जसीम अंसारी, महेन्द्र जामुदा, सुरेश कुमार महतो, मंगल हांसदा, मंगल सोरेन, गोविंद तांती, सलिग्राम उरावं, दुर्गा प्रसाद जामुदा, आन्दन पोल तिर्की, अर्पना हंस, मंगल सरदार, मनोज माहली आदि उपस्थित थे.