सरायकेला/ Pramod Singh आदित्यपुर के जेपी उद्यान के लंबित सड़क को लेकर मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड- 17 की पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा डीएफओ से मिली. पार्षद ने डीएफओ को मंत्री बन्ना गुप्ता का अनुशंसा पत्र सौंपा और सड़क निर्माण के लिए एनओसी की मांग की. डीएफओ ने उन्हें तत्काल एनओसी सौंपा. जिसे लेकर श्रीमती शर्मा तत्काल डीसी रवि शंकर शुक्ला से मिली.
उन्हें वन विभाग का एनओसी पत्र सौंप कर नगर निगम से शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की. उन्हें बताया कि इस सड़क के निर्माण नहीं होने से 10 हजार परिवार प्रभावित हैं. बता दें कि सोमवार को मंत्री बन्ना गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने जेपी उद्यान की लंबित सड़क निर्माण कार्य से अवगत कराया था. उन्हें वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद भी वहां सड़क नहीं बनने की जानकारी दी थी. पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने उपायुक्त को बताया सड़क नही बनने से कहीं वन विभाग के एनओसी की मियाद ही ना खत्म हो जाए. लोगों को फिर से कागजी झंझटों में उलझने पड़ जाएंगे.
लंबे संघर्ष के पश्चात वन विभाग इसी साल सड़क बनाने का एनओसी दिया था. आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण के लिए वन विभाग की ओर से एनओसी देने को तैयार हुआ था. मगर नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने एवं बोर्ड की बैठक नहीं हो पाने के कारण उक्त सड़क का काम अधर में लटक गया है.