राजनगर : Pitambar Soyसरायकेला खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के टिंटीडीह में मंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश पर बिजली विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगाया. रविवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने ट्रांसफार्मर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. ज्ञात हो कि टिंटीडीह में गांव में कुछ दिन पूर्व ही ट्रांसफार्मर खराब हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रखंड अध्यक्ष को ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही उन्होंने स्थानीय विधायक सह मंत्री चम्पई सोरेन को समस्या से अवगत कराया. मंत्री के निर्देश पर बिजली विभाग ने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया. जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ उठी. मौके पर रामजीत हांसदा ने कहा कि झामुमो सरकार में हर गांव का सर्वांगीण विकास हो रहा है. पेयजल और बिजली की समस्या सरकार त्वरित निदान कर रही है.
क्षेत्र में मंत्री चंपई सोरेन सीधे ग्रामीणों के सुख-दुख में खड़े रहते हैं. वे हर गांव के समस्याओं से अवगत रहते हैं. इसलिए कोई भी समस्या का तुरंत हल हो रहा है. जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री चंपाई के प्रति आभार प्रकट किया.
इस मौके पर मुखिया लक्ष्मी बिरूली, प्रखंड उपाध्यक्ष चतुर्भुज प्रधान, रमेश पुर्ती, प्रखंड कोषाध्यक्ष विजय प्रधान शरद चंद्र प्रधान, पंकज ज्योतिषी, विशंभर प्रधान, घनश्याम महाकुड़, शानू महाकुड़, सुधीर हांसदा, श्यामलाल टुडू, सागेन टुडू, रतीलाल मार्डी, दिनेश प्रधान ,सुखलाल लोहर, दशरथ प्रधान आदि ग्रामीण उपस्थित थे.