सरायकेला : (Pramod Kumar Singh)सरायकेला-खरसावां सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से आयोजित खेलो झारखंड के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता की महिला वर्ग में जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का वर्चस्व रहा वहीं वहीं 14 वर्ष बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह की टीम ने जीत हासिल की. अंडर 17 बालक वर्ग में कृष्णापुर की टीम ने दलाईकला की टीम को पराजित कर प्रखंड में चैंपियन टीम बनने का सौभाग्य हासिल किया. वहीं 19 वर्ष के बालक वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां ने मॉडल स्कूल खरसावां को पराजित किया.
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्ष आयु वर्ग की लंबी कूद में पदमपुर के लक्ष्मण ने सामद प्रथम मॉडल स्कूल के सुमन सोय द्वितीय जबकि आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां के सुभाष हो तृतीय स्थान पर रहे. इसी के बालिका वर्ग में प्रवीण गागराई पदमपुर प्रथम फूलमानी कुंभकार आदर्श खरसावां दूसरे और बिंदिया हेंब्रम कन्या मध्य विद्यालय खरसावां तृतीय स्थान पर रही। 17 वर्ष बालक वर्ग में दुष्यंत नायक कृष्णापुर प्रथम, आसमान बांकिरा , खरसावां उच्च विद्यालय द्वितीय एवं रमेश नायक कृष्णापुर तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 17 बालिका वर्ग में नंदी बिरुआ उच्च विद्यालय खरसावां प्रथम, सीमा बेहरा आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां द्वितीय और सीता मांझी उच्च विद्यालय खरसावां तृतीय स्थान पर रही.
19 वर्ष बालक वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में सिंहबाबू सोय प्रथम, कृष्णा सोय द्वितीय, रमेश उरांव तृतीय पर रहे जबकि ऊंची कूद में सिंहबाबू प्रथम और संदीप प्रमाणिक द्वितीय रहे. 19 वर्ष बालिका वर्ग की लंबी कूद में स्वीटी प्रधान प्रधान प्रथम, मनु कालिंदी दूसरे,और रेखा बोदरा ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि ऊंची कूद में खुशबू महतो प्रथम और सुजाता महतो द्वितीय रहे.
विभिन्न प्रतिस्पर्धा में 100 मीटर दौड़ के 14 वर्ष बालक वर्ग में उच्च विद्यालय के चुमरू सोय प्रथम, मॉडल के वीर सिंह हेंब्रम द्वितीय और उच्च विद्यालय के रोशन गागराई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी वर्ग के 200 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में पदमपुर के राजा गुंदुवा ने जीती. 400 मीटर दौड़ में सागर सुंडी प्रथम सुखदेव मुंडा द्वितीय कालीनाथ टुडू तृतीय रहे जबकि 4 गुना 100 मीटर रिले रेस की प्रतियोगिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह को पराजित कर जीती. 200 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में आरती उरांव संतोषी नायक एवं प्रतिमा गगराई ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया. इसी वर्ग के 400 मीटर दौड़ में संतोषी नायक प्रथम रीना उरांव द्वितीय और प्रीति नायक तीर्थ स्थान पर रही. 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में संतोषी नायक प्रथम सीता मांझी द्वितीय और आरती उरांव तृतीय रही जबकि 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आरती उरांव प्रथम सीता माझी, द्वितीय और स्वीटी साहू तृतीय स्थान पर रही.
अंडर 17 बालक वर्ग में के 200 मीटर में निखिल डॉन को प्रथम मोहित महतो द्वितीय एवं सुखदेव मुंडा तृतीय जबकि 400 मीटर में निखिल डोंगो प्रथम मोहित महतो द्वितीय और आकाश समाराम तृतीय स्थान पर है 800 मीटर की दौड़ में कुश हासदा प्रथम मोहित महतो द्वितीय जबकि वीर सिंह हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर की दौड़ में निखिल महतो प्रथम मोहित महतो द्वितीय और सुखदेव महतो ने तृतीय स्थान पर कब्जा किया. रिले रेस उच्च विद्यालय खरसावां की टीम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की टीम को पराजित कर जीती.
इसी प्रतियोगिता के 200 मी बालिका वर्ग में सीता मांझी प्रथम नंदी बिरुवा दूसरा,और कूनी कुमारी तृतीय पर रही. 400 मीटर में प्रिया बोइपाई प्रथम चांदनी डांगिल द्वितीय और सुनीता हाईबुरु ने तीसरा स्थान हासिल किया. 800 मी प्रतियोगिता में आशा सिजुई प्रथम और गीता उरांव द्वितीय रही जबकि 100 मी प्रतियोगिता में नंदी बिरूआ प्रथम सपना जामुदा द्वितीय और काजल जोको तृतीय स्थान पर रही. इसी वर्ग के रिले रेस में पदमपुर प्रथम कस्तूरबा द्वितीय और खरसावां उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहे. 19 वर्ष बालक वर्ग में गुरुचरण सरदार प्रथम रोहित महतो द्वितीय मंगल सोय तृतीय जबकि बालिका वर्ग में लक्ष्मी सोय प्रथम खुशबू महतो द्वितीय और सुखमति बंकिरा तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर बालक वर्ग में सरदार प्रथम रोहित महतो द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में यीशु नायक प्रथम रेखा बोदरा ने द्वितीय स्थान हासिल किया. आज दूसरे दिन आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी श्रीमती वसुंधरा दास ने किया इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के कई शिक्षक और खेल संगठनों के सदस्य उपस्थित थे.