नेशनल डेक्स: आंध्र प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के कुछ ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
जिस समय उन्हें पकड़ा गया उस समय चंद्रबाबू नंदयाला में बस में ठहरे थे. बस से उतरने के बाद पुलिस ने उनसे बातचीत की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कौशल विकास घोटाला मामले में एसआईटी और सीआईडी अधिकारियों ने चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया है. चंद्रबाबू ने सवाल किया कि जब कौशल घोटाले से जुड़े किसी सबूत के बिना मामले की जांच अदालत में चल रही है तो उन्हें कैसे गिरफ्तार किया जाएगा. वकीलों ने केस के कागजात देने और एफआईआर की कॉपी दिखाने को कहा, लेकिन पुलिस ने कहा कि वे रिमांड रिपोर्ट नहीं दे सकते.
आंध्र प्रदेश के मंत्रियों और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने दावा किया था कि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 118 करोड़ रुपये की रिश्वत ली. इसके अलावा उनके ऊपर 350 करोड़ रुपये के घोटाले का भी आरोप है. चंद्रबाबू नायडू ने दो दिन पहले ही कहा था कि उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है.
वकीलों की फौज संग सीआईडी का सामना
वकीलों ने एफआईआर में चंद्रबाबू का नाम होने पर सवाल उठाए. चंद्रबाबू ने पुलिस से पूछा कि वे एफआईआर में नाम बताए बिना उन्हें कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं. पुलिस ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने से पहले वो दस्तावेज देने होंगे. चंद्रबाबू ने कहा कि आम आदमी को भी यह पूछने का अधिकार है कि उसे किस लिए गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने डीके बसु के केस के मुताबिक कार्रवाई की है.