जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत स्टार टॉकिज के पास यातायात पुलिस बूथ में शुक्रवार दोपहर एक शव पाया गया. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी. इधर,सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक को इसके पूर्व इलाके में कभी नहीं देखा गया है. गुरुवार को तेज बारिश के दौरान युवक पुलिस बूथ में बारिश से बचने के लिए आया था. संभवत: बारिश में भीगने से सर्दी लगने से उसकी मौत हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के शव गृह में रखवा दिया गया है.
विज्ञापन
विज्ञापन