चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma टोटेमिक कुड़मी समाज के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता सुमित महतो की द्वितीय पुण्यतिथि पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा पैतृक गांव चक्रधरपुर शहर के धातकीडीह में आयोजित किया गया. जहां पर उपस्थित लोगों ने सुमित महतो की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात आत्म शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया गया.
जिसके बाद धातकीडीह जाहिरा स्थल पर पौधारोपण किए गए. यह पौधारोपण सुमित महतो के याद में किया गया. श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड के द्वारा स्व सुमित महतो के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीया गया.
मौके पर मुख्य रुप से रोमित केटियार, करन महतो, सुखलाल, कमलेश महतो, दिनेश महतो, कोकिल महतो, दशरथ महतो, गणेश महतो, अजय महतो, रोबिन महतो, रतन महतो, रोशन महतो,अंकित महतो, हरीश महतो, कमल महतो, घासीराम महतो, दुर्योधन महतो और काफी संख्या में समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिलाएं मौजूद थे.