गम्हरिया: पिछले दो महीने से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने से परेशान उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 3 की पूर्व पार्षद पिंकी चौधरी के नेतृत्व में वार्ड दो एवं तीन के उपभोक्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुए जुलाई एवं अगस्त महीने का खाद्यान्न मुहैया कराए जाने की मांग की.
इस संबंध में उपभोक्ताओं ने बताया कि जुलाई एवं अगस्त महीने से सभी कार्डधारी डीलर के पास चक्कर लगा रहे हैं, मगर डीलर द्वारा उन्हें खाद्यान्न मुहैया नहीं कराया जा रहा है. बताया कि डीलरों द्वारा कहा जा रहा है, कि खाद्यान्न ऊपर से नहीं मिल रहा है, इसकी शिकायत आपलोग ब्लॉक में जाकर करें. हैरान- परेशान उपभोक्ता शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अपनी फरियाद विभागीय पदाधिकारी के समक्ष लगाई.
बताया कि डीलर जितेंद्र दास, गृह लक्ष्मी महिला समिति एवं जय संतोषी माता महिला समूह समिति, द्वारा कभी ग्रीन कार्ड धाराकों को तो कभी पीएच कार्ड धरकों को सरकारी खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा हैं, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से डीलरों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.