गम्हरिया: मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया जहां एमओ ने करीब दस पीडीएस दुकानों को बंद पाया. जिन्हें नोटिस देते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है.
बता दे कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के शत- प्रतिशत लाभुकों के आधार को राशन कार्ड के साथ पंजीकृत करने के साथ ही ग्रीन/ एनएफएसए राशन का वितरण भी शत- प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है. इसी को लेकर मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार रजक ने प्रखंड के आदित्यपुर एवं गम्हरिया के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. एमओ के इस कार्रवाई के बाद डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है.
इन डिलरों को किया गया शॉकॉज
सहारा एसएसएस जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, महेंद्र प्रसाद जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, ओम शक्ति एसएस जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, जितेंद्र गोराई जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, शिशुपाल वारसनाय जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर/ गम्हरिया, बद्रीनारायण प्रसाद जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, धीरेन्द्र नाथ जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, नवीन चंद्र महतो जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, मां तारिणी एसएस जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर, निर्मला एसएसएस जन वितरण प्रणाली आदित्यपुर एवं अधीर मंडल जन वितरण प्रणाली दुकानदार आदित्यपुर शामिल हैं.