गया/ Pradeep Ranjan शहर के नागमतिया रोड स्थित जदयू पार्टी के जिला कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने भव्य मशाल जुलूस निकाला. यह मशाल जुलूस शहर के विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए टावर चौक तक पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मशाल जुलूस कार्यक्रम में शामिल जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज पूरे बिहार में प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी के आलोक में हम लोगों ने मशाल जुलूस निकाला है. केंद्र सरकार दलित, किसान, मजदूर विरोधी है. केंद्र सरकार के द्वारा जातीय जनगणना का विरोध किया गया. केंद्र सरकार ने पिछड़ा, अति पिछड़ा के हक को मारने की कोशिश की है. यह सरकार दलित और गरीब विरोधी है. इसी के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया है. हमलोग सारे कार्यकर्ता भाजपा का विरोध कर रहे हैं.
केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार तानाशाही पर उतारू है. यह सरकार आरक्षण विरोधी है. यह नहीं चाहती कि गरीबों को उनका हक मिले. ऐसी सरकार को हमलोग उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे. आने वाले समय में भाजपा का और भी पुरजोर विरोध किया जाएगा.
बाईट
अभय कुशवाहा (जदयू जिलाध्यक्ष- गया)
इस मौके पर जदयू सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, पूर्व विधायक अजय पासवान, एमएलसी अफाक अहमद, महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह, पुष्पेंद्र पुष्प, शंभू सिंह सतीश पटेल, अवध बिहारी पटेल, अरविंद वर्मा, मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, रविंद्र यादव सहित कई लोग शामिल थे.
video