कपाली/ Afroz Mallik एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ पानी के किल्लत की वजह से लोगों की समस्या और विकराल हो गई है. लोग बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. आलम यह है कि लोगों को या तो चापानल से या फिर दूर दराज से पानी लाते हुए देखा जा रहा है.
यह मामला है सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद का कपाली नगर परिषद क्षेत्र में पिछले चार दिनों से सप्लाई पानी बिलकुल बंद है जिसकी वजह से पूरे कपाली नगर परिषद क्षेत्र की जनता को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पिछले चार दिनों से पानी नहीं मिलने की वजह से लोग अपने रोजमर्रा के काम को नहीं कर पा रहे हैं. किसी को ड्यूटी जाना है, बच्चों को स्कूल जाना है, घर में खाना बनाना है. ऐसी तमाम चीजों के लिए पानी की भारी किल्लत कपाली नगर परिषद के क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है. आपको बता दें कि सरकार दावा करती है कि हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन यह हाल कपाली नगर परिषद का है. यह पूरा इलाका कपाली नगर परिषद क्षेत्र में आता है. फिर भी नगर परिषद के पदाधिकारी चुप बैठे हैं.