औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के बारूण थाना क्षेत्र के कर्म किला गांव के पास कुछ दिन पूर्व अज्ञात लुटेरों ने ऑटो लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर रोहतास निवासी गोविन्दा कुमार द्वारा बारुण थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
पीड़ित द्वारा बताया गया था कि मेरा चालक पप्पु कुमार सासाराम रेलवे स्टेशन पर ऑटो खड़ा कर सवारी का इन्तजार कर रहा था, तभी दो व्यक्तियों द्वारा ऑटो को वारुण जाने हेतु 500/- रूपये में रिजर्व किया गया एवं वारुण (कर्म किला) पहुँचते ही ऑटो में बैठे दोनों व्यक्तियों द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को फोन के माध्यम से बुलाया गया, जिसके उपरान्त दो पल्सर बाइक सवार कर्म किला पहुँचे तथा कुल चारो व्यक्तियों ने मिलकर ऑटो चालक के साथ मार-पीट किया तथा उक्त ऑटो एवं चालक का ओपो कम्पनी का मोबाइल फोन छीन लिया गया था. जिसका आवेदन उसने बरुन थाना में दिया था.
प्राथमिकी के उपरान्त वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अविलम्ब कुल चार अज्ञात अपराध कर्मियों के विरूद्ध बारुण थाना काण्ड संख्या 415 / 23, दिनांक 26.08.2023, धारा 392 भादवि दर्ज करते हुये सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में तकनीकी शाखा एवं विशेष कार्य बल के कर्मियों को सम्मिलित कर एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का संकलन एवं विश्लेषण करते हुये घटना में शामिल कुल चारों अभियुक्तों को लूटा गया ऑटो, और चालक का ओपो कम्पनी का मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 02 पल्सर बाइक तथा 04 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है.
video
इसकी जानकारी आज औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है. जिसमे उन्होंने बताया है कि विशेष जानकारी हेतु गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ- ताछ की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाईट
एसपी औरंगाबाद