जमशेदपुर: के मानगो स्थित एनएच 33 पर काम करने के दौरान जियो कर्मचारी गुलशन बोयपाई (ठेकाकर्मी) की मौत हो गई थी. इधर, गुलशन की मौत के बाद मृतक की मां संजू बोयपाई भाजपा नेता विकास सिंह समेत बस्ती के लोग मानगो डिमना रोड स्थित जियो फाइबर के कार्यालय पहुंचे और मुआवजे को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच कर्मचारी कार्यालय बंद कर भाग गए. परिजन कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए. परिजनों की मांग है कि मृतक की मां को 10 लाख रुपए दिए जाए और जीवन यापन के लिए हर माह 10 हजार रुपए भी दिए जाए.
मौके पर मौजूद भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि कंपनी के एचआर हेड से उनकी बात हो रही है. एचआर हेड ने उन्हें कहा कि उनके आने के बाद वह बात करेंगे. इधर विकास सिंह ने कहा कि जब कर मृतक के परिजन को न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे. बात नही बनी तो शव के साथ भी प्रदर्शन करेंगे. बता दे कि मंगलवार देर शाम काम करने के दौरान गुलशन करंट की चपेट में आ गया था. वह जमीन पर गिरकर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.