सरायकेला/ Pramod Singh नीति आयोग के अपर अभियान निदेशक आनंद शेखर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां पहुंच रहे हैं. सबसे पहले वे जिला स्तर पर बीएलओ एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके लिए जिला योजना पदाधिकारी को कोआर्डिनेटर बनाया गया है.
उसके बाद वे काशी साहू कॉलेज सरायकेला के सभागार में आकांक्षी प्रखंड सरायकेला से संबंधित चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को कोआर्डिनेटर बनाया गया है.
प्रखंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले सभी चिंतन शिविरों के सफल संचालन के लिए लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों के लिए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरू को वरीय प्रभारी नियुक्त किया गया है.
रात्रि प्रवास के बाद श्री शेखर शनिवार को प्रखंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले चिंतन शिविरों में हिस्सा लेंगे. उनके आकांक्षी प्रखंड भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी चिंतन शिविरों, बैठकों तथा प्रखंड विकास नीति के निर्माण के क्रम में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई को को- आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.