जमशेदपुर: बागबेड़ा रोड नंबर 4 श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक बार फिर पूजा कमेटी के बीच दरार नजर आ रहा है. गुरुवार को एक पक्ष ने प्रेस वार्ता कर पूरे विवाद का ठीकरा लाइसेंसी पवन ओझा पर फोड़ते हुए जल्द से जल्द उनके लाइसेंस को रद्द करने की मांग की है.
बता दें कि बागबेड़ा दुर्गा पूजा विवाद में जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप कर अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया कि दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पद पर अनिल सिंह और मंजू सिंह काबिज रहेंगे पर कमेटी विस्तार का अधिकार उनके पास नहीं रहेगा. संयोजक ही पूजा को संपन्न करेंगे. इसके बाद लगभग विवाद समाप्त समझ कर दो दिनों पहले भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन के बाद फिर से विवाद खड़ा हो गया. जहां महिला पक्ष द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई कि भूमि पूजन मंजू सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया पर मीडिया में यह प्रकाशित किया गया कि भूमि पूजन लाइसेंसी पवन ओझा के नेतृत्व में किया गया. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किया गया जो कि सरासर गलत है. महिला पक्ष ने आरोप लगाया कि सारे विवाद का जड़ लाइसेंसी पवन ओझा है. लाइसेंसी पवन ओझा के पावर को निरस्त करते हुए उनके लाइसेंस को रद्द किया जाए और लाइसेंसी एक ऐसे व्यक्ति विशेष को बनाया जाए जिनके नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराया जा सके.
उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष द्वारा पूजा नहीं बल्कि पूजा में विघ्न- बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी लाइसेंसी चेंज नहीं करते हैं तो महिला पक्ष द्वारा पूजा से अपने आप को अलग कर लिया जाएगा, क्योंकि पवन ओझा द्वारा पंच और जिला प्रशासन के आदेश को ताक पर रखा जा रहा है.