खरसावां: प्रखंड के रंकाईगुटू मैदान में नव युवक संघ सामुरसाई द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई. इस प्रतियोगिता के फाईनल मैच में जिओ- 2023 को 2- 0 से पराजित कर मनोज एफसी की टीम चैम्पियन बनी, जबकि चालीस प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में बासामहटिया को 1-0 से पराजित कर खैरूडीह एफसी की टीम विजेता बनी.
इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टीमो ने भाग लिया, जबकि चालीस प्लास फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने लिया भाग. खेल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम मनोज एफसी को 31 हजार एवं उप विजेता टीम जिओ- 2023 को 21 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहे जय मॉ आकर्षिणी बाघमारा को 11 हजार रुपये तथा चौथे स्थान पर रहे किंग कोबरा को 11 हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
वहीं चालीस प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम खैरूडीह एफसी को 9 हजार तथा उपविजेता टीम खैरूडीह एफसी को 6 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया. जबकि वेस्ट खिलाड़ी, मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार को देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हार- जीत खेल का हिस्सा है. टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता की अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए. उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए. शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है. इसलिए खेलों में विद्यार्थियों को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इससे खिलाडियों का सर्वांगीण विकास होता है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, बांसती गागराई, अर्जुन गोप, सानगी हेम्ब्रम, देवेन्द्र लागुरी, विनोद जामुदा, मोटाय लागुरी, पुजेश लागुरी, रोहन जामुदा, विरसिंह सुरीन, संतोष नायक, हिमालय लामाय आदि उपस्थित थे.